बदायूं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय के आदेशानुसार ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूँ के प्रांगण में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन हुआ।स्कूल में तय समय के अनुसार बच्चों को मतदान का महत्व व मतदान दिवस की रूपरेखा से रूबरू करवाया गया।कक्षा सात (पृथ्वी) के बच्चों ने अपनी कक्षा अध्यापिका सुश्री ज़ैनब के दिशा निर्देशन में एक लघु नाटिका का मंचन किया।इस लघु नाटिका से बच्चों को मतदान संबंधित जानकारी प्रदान की गई।बच्चों ने आज विचार,प्रश्नोत्तरी व अन्य माध्यमों के ज़रिये बच्चों को जानकारी दी।स्कूल प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने बच्चों को मतदान का महत्व अपने साथ के लोगों को साझा करने के लिए प्रेरित किया।स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।