बदायूं, सहसवान। बताते चलें की उपजिला अधिकारी सहसवान विजय कुमार मिश्र ने ठंड से बचने के लिए नगर के किई मोहल्लों में गरीब, विधवा, बेसहारा व असहाय, मजबूर, बुजुर्गों, के लिए कंबल वितरित किए कंबल पाकर सभी गरीब मजबूर बेसहारा, विधवा, बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे और इसके लिए उन्होंने दुआएं दी आपको बता दें उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र एक अधिकारी के साथ-साथ अच्छे हृदय के व्यक्ति भी हैं जो समय-समय पर गरीबों बेसहारों की मदद करते रहते हैं वह कहते हैं कि मेरी ऑफिस में भी बैठकर यही कोशिश रहती है कि कोई भी फरियादी अगर काम से आए तो वह वापस नहीं जाए सभी से मिलकर उनकी शिकायतों को सुनकर सबसे पहले निस्तारण कराने के लिए वचनबद्ध रहता हूं तत्काल ही शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को आदेश देता हूं आपको बता दें उप जिलाधिकारी अपने कार्य को लेकर ढिलाई नहीं करते और उसे तत्पर करने में विश्वास रखते हैं इसीलिए वो ऑफिस में जितनी भी देर बैठते हैं उन्हें काम करते हुए ही देखा जा सकता है।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini