बदायूं। जनपद के विकास खण्ड उसावां के ग्राम पंचायत रिजोला में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर गरीबों से मांगे जा रहे हैं पैसे । जरूरतमंद पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना में रिजोला ग्राम पंचायत आर्थिक साठगांठ कर धन पैदा किया जा रहा है प्रशासन की इस और नजर नहीं है लोग पन्नी तान कर रहे को मजबूर है कैसा विकास है भारत सरकार की प्रभावशाली योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में इतनी धांधले बाजी चल रही है भ्रष्टाचार के सारी सीमाएं टूट चुकी है खुलेआम रिश्वत के रूप में ग्रामीणों से पैसे मांगे जाते है जो पैसे देता है उसका नाम आवास के लिए भेज दिया जाता है जो पैसे नही दे पाता है या जिसकी सैटिंग नही पाती है उसका नाम पात्र की सूची से प्रथक कर दिया जाता है इस गंभीर समस्या के लिए विजय किशोर अकबरी कांति देवी नारायणी वीरेंद्र श्रीवास्तव आदि सैकड़ों शिकायतकर्ता जल्द इस धांधली के खिलाफ आलाधिकारियों के समक्ष अपनी आवाज बुलंद करेंगें ।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini