महराजगंज:
उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार के कार्यकाल का चार वर्ष पूरा होने पर जिला मुख्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे प्रदेश सरकार की विकास योजनाओ और उपलब्धियों के बारे में आमजनो को बताया गया।जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम मे सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के चेक एवं प्रमाण पत्र सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने वितरित किया। इस दौरान सरकार के चार साल की विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियों को गिनाकर गांव से लेकर शहर तक हुए विकास कार्यो को बयां किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश में पिछले 40 से 50 वर्षों में रही सरकारों ने जितना विकास का कार्य किया ,उससे कहीं ज्यादा विकास पिछले चार वर्षों में योगी सरकार ने प्रदेश में कर दिखाया है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार महिलाओं, गरीब, किसान, युवाओं के विकास के लिए पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है। पूरे देश तथा हर गांव में सड़क ,बिजली ,पानी पहुंचाने का कार्य किया गया है। बिना भेदभाव के युवाओं को रोजगार दिलाने, गरीबो को मुफ्त बिजली कनेक्शन, आवास सहित प्रदेश की सैकड़ों जानकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुँचाया जा रहा है। जिसे पिछली कांग्रेस, सपा, बसपा की सरकारें करने में असफल रहीं। मोदी व योगी के नेतृत्व में सरकार की यह विकास यात्रा इसी तरह से जारी रहेगी।

पानी की अव्यवस्था पर डीएम ने लगाई फटकार

प्रदेश सरकार के चार साल पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम मे पानी की व्यवस्था न होने पर डीएम अचानक नाराज हो गये।प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में आये लोगो की भीड़ को जब पानी नही मिला तो लोग वापस जाने लगे। कार्यक्रम से वापस जाने वालो पर डीएम की नजर पड़ी तो मंच से उतर डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने कार्यक्रम के व्यवस्थापक को जम कर फटकार लगाई,इसके कुछ देर बाद पानी की बोतल और लड्डू भी वितरित किया गया।

नौतनवां तहसील प्रभारी दीपक बनिया