बदायूं। जिला के ब्लॉक दहगवां के ग्राम दियोहरा शेखपुर निवासी हरिपाल आईजीआरएस संख्या 92114900007222 पर दिनांक 17-3-2021 को सचिव ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शिकायतकर्ता की पत्नी का नाम आवास की अनुपूरक सूची में शामिल है।
लक्ष्य आने पर आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा उसके बाद प्रार्थी ने दूसरी शिकायत आईजीआरएस संख्या 92114900008845 दिनांक 15-5-2021 पर फिर की जिसमें सचिव ने रिपोर्ट में दर्शाया है कि शिकायतकर्ता का नाम आवास अनुपूरक सूची में क्रमांक नंबर 45 पद डाटा फिटिंग कर दी गई है। लक्ष्य मिलने पर आवास आवंटित कर दिया जाएगा और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी लेकिन जब शिकायतकर्ता लेकिन जब शिकायतकर्ता हरिपाल ने ब्लॉक परिसर में जाकर मकान के संबंध में जानकारी ली तो वहां पर उसे अपात्र बताते हुए टहला दिया। मजेदार बात यह रही इस संबंध में जब ग्राम सचिव अनेक पाल से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया शिकायतकर्ता को पशु सेट मिल गया है इसलिए इसे अपात्र कर दिया गया लेकिन परिवार पन्नी के नीचे रहकर जीवन यापन कर रहा है और अपने खाने पीने का सामान वह पशु सेट में रखने को मजबूर है। आखिर कर्मचारी अधिकारियों को गुमराह करते हुए जिस व्यक्ति को पात्र बताया गया उस परिवार को किन कारणों से आवास से दूर रखा गया।जिलाधिकारी बदायूं को इस प्रकरण की जांच करा कर सचिव के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए जो आईजीआरएस पर रिपोर्ट लगाई वह सही है या परिवार के पास आवास है।