मंडलायुक्त द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी तथा यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया

समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों के द्वारा एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बरेली के शहरी क्षेत्रों में लगभग 11 किमी0 की लम्बाई में छात्र एवं छात्राओं द्वारा दो पंक्तियां में खड़े होकर मानव श्रृंखला बनायी गयी

सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर जनपद बरेली में पूर्वान्ह 11ः00 बजे कक्षा 08 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों के द्वारा एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद बरेली के शहरी क्षेत्र में इन्वर्टिस विश्वविद्यालय-सैटेलाइट चौराहा-श्यामगंज चौराहा-नगर निगम चौराहा-अयूब खां चौराहा-चौपला चौराहा-सिटी स्टेशन रोड-दुल्हा मियॉ की मजार-किले पुल के नीचे-मिनी बाईपास-विधौलिया-सी0बी0 गंज- परसाखेड़ा-झुमका चौराहा, तक 24 किमी0 लम्बी मानव श्रृंखला बनायी गयी, जिसमें छात्र/छात्राओं/अध्यापकों/सिविल डिफेन्स के बॉलियन्टर्स/अधिकारियों/कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों एवं आम नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा उन्हें सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलायी गयी। बरेली के शहरी क्षेत्रों में लगभग 11 किमी0 की लम्बाई में छात्र एवं छात्राओं द्वारा दो पंक्तियां में खड़े होकर मानव श्रृंखला बनायी गयी तथा इसी प्रकार छात्र एवं छात्राओं द्वारा 06 किमी0 लम्बाई में तीन पंक्तियों में मानव श्रृंखला बनायी गयी। पूरे कार्यक्रम की 5 ड्रोन कैमरों द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। इसके अतिरिक्त जनपद बरेली की सभी तहसीलों, ब्लॉक खण्डों तथा समस्त कार्यालयों में मानव श्रृंखला का आयोजन हुआ। जनपद बरेली में शहरी क्षेत्र एवं तहसीलों/ब्लॉकों में लगभग 259953 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।


नगर निगम चौराहा पर सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जहॉ पर कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रही मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी तथा यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। उन्होंने सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में 5ई (रोड इंजीनियरिंग, एजूकेशन, एनफोर्समेन्ट, इमरजेन्सी केयर एवं एनवायरमेन्ट) के महत्व के बारे में प्रकाश डाला। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेख कुमार चौरसिया द्वारा भी सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी मानव श्रृंखला में प्रतिभाग किया गया। एपिक थियेटर की नुक्कड़ टीम द्वारा सभी छात्र एवं छात्राओं को नुक्कड़ नाटक व संगीत के माध्यम से जागरूक किया गया।


कार्यक्रम में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बलवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक (यातायात) राम मोहन सिंह, उप परिवहन आयुक्त बरेली परिक्षेत्र संजय सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी कमल प्रसाद गुप्ता, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) दिनेश कुमार, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी संध्या रानी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) मनोज सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जे0 पी0 गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संदीप कुमार जायसवाल, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, मास्टर ट्रेनर सड़क सुरक्षा डॉ राजेश कुमार सक्सेना, विभिन्न स्कूलों छात्र, छात्राएं, अध्यापक, अध्यापिकाएं, प्रधानाचार्य सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।