इस्लामनगर। एक दस वर्षीय नाबालिग लड़के का शव सड़क किनारे अपने ही खेत में पड़ा मिला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने गला दबाकर हत्या करने का गांव के ही कुछ लोगो पर आरोप लगाया। पुलिस ने पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर मृतक लड़के के परिजनों ने गांव के ही लोगो पर हत्या का आरोप लगते हुए पुलिस को तहरीर दी है। थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव रफातपुर निवासी नेम सिंह गांव में मेहनत मजदूरी करते है उनके 10 वर्षीय बेटे गुरजीत का शव रविवार को अपने ही खेत की खंदक में पड़ा मिला। उसकी गर्म पजामी लिप्टिस के पेड़ पर बंधी मिली ।परिवार ने गांव के कुछ लोगो पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगते हुए थाने में तहरीर दी उसके बाद थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की उसके कुछ देर बाद पहुंचे सीओ बिल्सी सुनील कुमार ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूंछताछ की उसके बाद परिजनों ने बताया कि गुरजीत अपनी मां सर्वेश के साथ खेत पर काम कर रहा था रविवार करीब 1 बजे गुरजीत घर की कहकर खेत से चला गया मां काफी देर तक बेटे का आने का इंतजार करती रही लेकिन गुरजीत काफी देर तक खेत पर वापस नहीं पहुंचा उसके बाद रोड पर आने जाने वालों लोगो को सड़क किनारे शव पड़ा दिखाई दिया उसके बाद इसकी जानकारी परिजनों को पहुंची परिजन मौके पर पहुंच गए। गांव वालो ने बताया कि नेमसिंह इस बार प्रधानी का चुनाव लडा था वह कुछ अंतर से चुनाव जीत नहीं पाया था उसके बाद वो लोगो की हेल्प करता था गांव में कुछ लोगो ने पट्टो की जमीन पर कब्जा कर लिया है। जिन लोगो की जमीन पर कब्जा किया उन लोगो की नेम सिंह मदद कर रहा था और उन लोगो को अधिकारियों पास भी लेकर जाता था नेम सिंह ने बताया कि इसी बात को लेकर गांव के कुछ लोग मुझसे रंजिश मान रहे है। नेम सिंह का आरोप है कि जमीन की रंजिश को लेकर मेरे बेटे की हत्या की गई है। परिजनों ने गांव के ही लोगो पर हत्या का आरोप लगते हुए कुछ लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इधर थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार की ओर से तहरीर दी गई है उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।