बदायूं। जिले में योजनाबद्ध पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर पत्रकारों की कलम को रोकने का प्रयास पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में मीडिया के चौथा स्तंभ कहलाने वाला उनके साथ लगातार बदायूं जनपद में पत्रकारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनका उत्पीड़न करने की कोशिश लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे पत्रकारों की कलम को रोका जा सके इस संबंध में ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन जनपद बदायूं की इकाई विरोध जताते हुए ज्ञापन दिया बता दें बीती 17 अक्टूबर 20-22 कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव बनेई में गोकशी की घटना घटित हुई जिस संबंध में बरेली से प्रकाशित एक दैनिक पत्रकार तेजेंद्र सागर एवं अन्य पत्रकारों ने भी खबर को प्रकाशित किया था जिस खबर को रोकने के लिए कुंवर गांव थाना प्रभारी ने पत्रकार तेजेंद्र सागर को लिफाफे में बंद कर रिश्वत देने का प्रयास किया था जिस पर पत्रकार ने खबर रोकने से इनकार कर दिया जिससे स्पेक्टर कुंवर गांव नाराज हो गया। उसके बाद एक खनन करने वाले जेसीबी माफिया से सांठगांठ कर उससे तहरीर लेकर बिना साक्ष्य के रंगदारी का झूठा मुकदमा लिखवा दिया जबकि पत्रकार के पास थाना अध्यक्ष की वीडियो जो रिश्वत देने की है। जो जमकर वायरल हो रही है। जो उच्च अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र के साथ दी गई है। मुकदमा लिखने के बाद कुंवर गांव स्पेक्टर तेजेंद्र कुमार, एवं राहुल, और गुड्डू,के घर पर जांच के बहाने दबिश दे रहे हैं। महिलाओं एवं परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। इस संबंध में आज आईरा के जिलाध्यक्ष वेदपाल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में बदायूं जनपद के समस्त तहसीलों के संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन मालवीय आवास पर सीओ सिटी को सोफा और न्याय की मांग रखी इस मौके पर अबरार अहमद, अबीर सक्सेना, सौरभ गुप्ता,मोहम्मद शकील, नरेंद्र सिंह, नाजिम हुसैन, सचिन बाबू, प्रताप सिंह,तेजेंद्र कुमार, अमित कुमार,तबरेज खान, सौरव मिश्रा, राजन पाठक, निर्दोष शर्मा, प्रदीप कुमार, विजय गौतम, असद अहमद, अमित पिप्पल,अनुज कुमार मिश्रा, हर्ष ईश्वर मिश्रा, अर्थ वंश चौहान, रितेश चौहान, छबीले चौहान, देवेश मिश्रा,ने ज्ञापन देते हुए मांग रखी कि 1 हफ्ते के अंदर अंदर कुमरगांव थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही हो अन्यथा हम लोग एडीजी बरेली जोन बरेली के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर न्याय की मांग रखेंगे।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini