सहसवान। आज शनिवार भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तहसील समन्वयक आर्येद्र पाल सिंह ग्राम धापड थाना सहसवान ने डीएम को आज दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया 13-12-022 समय दोपहर करीब 1:00 अकबराबाद रजत कृषि सेवा केंद्र सहसवान पर 2 बोरी यूरिया खाद के खरीदने के लिए गया था दुकान स्वामी ने ₹320 प्रति बोरी के हिसाब से प्रार्थी से पैसे लिए जबकि यूरिया खाद का सरकारी मूल्य ₹266रू 50 पैसे है। जिसकी शिकायत प्रार्थी लिखित एवं मोखिक भी कर चुका है। लेकिन आज तक दुकान स्वामी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई आंख्या में शपथ पत्र देने वालों के नाम नहीं दिए गए हैं। तथा यूरिया खाद विक्रेता को क्लीन चिट देने से पूर्व शिकायतकर्ता को पक्ष रखने का अवसर नहीं दिया गया विक्रेता के स्पष्टीकरण व प्रस्तुत किए गए शपथ पत्र की छाया प्रति दिलाई जाए उपरोक्त ओवररेट यूरिया खाद बेचने वाले दुकान स्वामी पर एवं बिना जांच कर फर्जी आख्या लगाने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।