बरेली विकास प्राधिकरण को कई प्रदेशों से मिला निवेशकों का साथ लगभग 2300 करोड़ का होगा निवेश।

विकास प्राधिकरण ने एक बढ़ी उपलब्धि की हासिल

अन्य प्रदेश के निवेशकों को भी बरेली लाने में अपनी भूमिका निभा रहा है BDA 

39 निवेशकों द्वारा लगभग 2300.00 करोड़ का होगा निवेश



माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश में निवेशकों को लाने के लिए दिन-रात प्रयासरत् है। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के बाद बरेली विकास प्राधिकरण ने एक बढ़ी उपलब्धि हासिल की है। बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली उत्तर प्रदेश ही नहीं अन्य प्रदेश के निवेशकों को भी बरेली लाने में अपनी भूमिका निभा रहा है। बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत आवासीय तलपट मानचित्र/गु्रप हाउसिंग, स्वास्थय सेवाओं, होटल, पेट्रोल पम्प, व्यवसायिक काम्पलैक्स, कान्फ्रेंस हाॅल एवं अन्य सार्वजनिक सुविधाओं में भागीदारी के रूप में लगभग 39 निवेशकों द्वारा लगभग रूपये-2300.00 करोड़ का निवेश किये जाने का पंजीकरण कराया जा चुका है, जिससे आगामी दिवसों में बरेली के साथ-साथ अन्य समीपवर्ती जिलों को चैहमुखी विकास का लाभ प्राप्त हो सकेगा। कई प्रदेशों के निवेशकों के बरेली में आने से विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होगें। बरेली विकास प्राधिकरण के क्षेत्र के अन्तर्गत निम्नलिखित निवेशकों द्वारा निवेश किया जा रहा है:-

  1. मेबलिस गु्रप
  2. मैसर्स महा जीवन दीप मैडिकेयर प्रा0लि0
  3. वीजन सोर्स एल0एल0पी0
  4. श्री गिरीराज बिल्डर्स एण्ड डवलपर्स
  5. जे0एच0एम0 इन्फ्राहोम्स प्रा0लि0
  6. ग्रीन वैली होटल एण्ड रिसार्ट
  7. ट्राइज मेडिकल इन्स्टीटयूट प्रा0लि0
  8. गोल्डन आई इन्फ्रास्ट्रक्चर
  9. रियल इमेज डवलपर्स
  10. होटल वण्डर लैन्ड
  11. आधार इन्फ्रा बिल्ड
  12. मैक्स लाइफ सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल
  13. रूहेलखण्ड आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज
  14. अर्बन काॅपरेटिव बैंक
  15. इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन