बदायूँ। जिले में खनन माफिया पूरी तरीके से खनन अधिकारी से मिलीभगत के चलते पूरी तरीके से हावी हो चुके है। जिसका खनन माफियाओं पर प्रशासन का कोई भी खौफ नजर नहीं आता मानो ऐसा लगता है।कि खनन माफिया किसी भी हद तब जाकर खनन को चला रहे है। लेकिन उड़ते उड़ते सुनने को मिल रहा है।किस जिले की में सभी खनन माफियाओं में खनन अधिकारी से सांठगांठ कर रखी है। और अवैध तरीके से डंपर ट्रैक्टर ट्राली चलाकर ओवरलोड तरीके से भरवा कर रोड पर चलते नजर आते है। जिस पर जिले के किसी भी अधिकारी की नजर नहीं जाती है।

ऐसा ही ताजा मामला आज कछला रोड पर छतुइया फाटक पर देखने को मिला जहां एक ओवरलोड डंपर का टायर अचानक हटा जिसकी चपेट में कई वाहन आते आते बचे जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टला इस पर या ऐसे मामलों पर जिला अधिकारी की मानव नजर नहीं जा रही है या इसको अनदेखा कहा जाए या लापरवाही। खनन अधिकारी की मिलीभगतसे खनन माफियाओं के हौसले काफी बुलंद है और वह कभी भी किसी भी क्षेत्र में खनन करने से पीछे नहीं हट रहे है। सबसे ज्यादा खनन कछला क्षेत्र में और कादरचौक क्षेत्र में हो रहा है जिसके चलते कई हादसे भी हो चुके है।आखिर इन हादसों का जिम्मेदार कौन है इस पर जिला अधिकारी को कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता प्रतीत हो रहा है