बृहस्पतिवार की रात्रि पुलिस की गोमांस तस्करों से मुठभेड़ हुई तस्कर जंगल में जाकर गाय के पैर बांधकर गौ तस्करी कर रहे थे पुलिस को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सात में से दो तस्कर के पैर में गोली लगी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया दो गिरफ्तार किए जबकि तीन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है।

सहसवान। एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह के निर्देश पर गोकशी के आरोपियों के सत्यापन किया जा रहा है। बृहस्पतिवार की रात लगभग 1:00 बजे सहसवान कोतवाली के क्राइम कोतवाल दिगम्बर सिंह को सूचना मिली की कुछ लोग ग्राम भीकमपुर के लिपटिस के बाग में जंगल में वध करने के लिए गाय को लेकर आए हैं। क्राइम कोतवाल पुलिस बल के साथ पहुंचे जंगल की घेराबंदी की पुलिस को देखते ही गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर के बायें व दूसरे तस्कर के दाहिने पैर में गोली लगी जिसमें पांच तस्कर फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले जिसमें पुलिस द्वारा कंपबिंग कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें तीन व्यक्ति भागने में सफल रहे। घायल तस्कर दिलशाद,पुत्र दिलाबर, ग्राम भीकमपुर व घायल आरिफ, पुत्र दुल्हे, ग्राम भीकमपुर को पुलिस ने सहसवान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया तस्कर बन्ने मियां, पुत्र दुल्हे ग्राम भीकमपुर व नूर आलम, पुत्र शमशाद,ग्राम भीकमपुर को गिरफ्तार कर लिया इनके साथी वसी अहमद, पुत्र अजीज,ग्राम भीकमपुर छोटे लल्ला, पुत्र मोहम्मत,ग्राम भीकमपुर आले हसन, पुत्र नूर मोहम्मद, ग्राम भीकमपुर भागने में सफल रहे। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा और सीओ सहसवान चंद्रपाल सिंह पहुंच गए मौके से 2 कुंटल गोमांस व गोवंशीय अवशेष दो कुल्हाड़ी 6 छूरा तराजू सफेद पन्नी गोवंश पशु के पैर बांधने में प्रयोग की गई रस्सी एक तमंचा 315 बोर कारतूस 315 बोर एक बंदूक देसी 32 बोर पिस्टल राइफल बरामद हुआ पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि पकड़े गए तस्करों पर पहले भी पुलिस से मुठभेड़ गोकशी हत्या की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज है।