श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को देख उल्लंघन करने वालों में मचा हड़कंप साप्ताहिक बंदी को लेकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्र ने 40 दुकानों के विरुद्ध की कार्रवाई।
सहसवान। श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्र ने अवगत कराया है।कि जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार शुक्रवार नगर पालिका सहसवान में साप्ताहिक बंदी सुनिश्चित कराए जाने हेतु कार्रवाई की गई है। उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्यिक अधिष्ठान अधिनियम 1962 के अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा नगर सहसवान में शुक्रवार का दिन साप्ताहिक बंदी हेतु निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशों के बावजूद सहसवान नगर में कई दुकानें खुली होने की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर श्रम विभाग की टीम ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए खुली पाई गई 40 दुकानों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्यिक अधिष्ठान अधिनियम 1962 के अंतर्गत नोटिस जारी किए गए हैं।श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने जनपद के सभी दुकानदारों एवं वाणिज्यिक अधिष्ठान के स्वामियों से अनुरोध किया है।कि जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें तथा साप्ताहिक बंदी हेतु निर्धारित दिवस को अपनी दुकानें बंद रखें अन्यथा की स्थिति में श्रम विभाग को अधिक कड़ी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।