सहसवान। नगर मुख्य बाजार विल्सनगंज तथा अकबराबाद चौराहा मार्ग पर अतिक्रमण के चलते दिनों-दिन आवागमन में हो रही राहगीरों की परेशानी का स्थाई समाधान ढूंढने के उद्देश्य से अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों नगर पालिका परिषद सभागार में बुलाई एक बैठक में स्पष्ट रूप से कहा बाजार का अस्थाई अतिक्रमण हटाने का समाधान व्यापारियों के समक्ष रखा| जिस पर व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी को अस्थाई अतिक्रमण हटाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया| अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि बृहस्पतिवार से व्यापारियों की दुकान के आगे अस्थाई अतिक्रमण पाया गया तो पालिका की टीम प्रथम बार में व्यापारी पर एक हजार रूपये का अर्थदंड डालेगी। दोबारा उल्लंघन करने पर दो हजार रूपये का अर्थदंड तथा तीसरी बार उल्लंघन करने पर व्यापारी का दुकान के बाहर रखा हुआ सभी सामान भरकर लाया जाएगा तथा उससे सामान के बराबर हरि जुर्माना वसूला जाएगा।गौरतलब नगर के मुख्य बाजार विल्सनगंज तथा अकबराबाद चौराहा मार्ग पर अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण का मुद्दा जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष संज्ञान में आने के उपरांत दोनों जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सड़कों का शनिवार 14 जनवरी को नगर में पैदल भ्रमण करते हुए स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को देखा जिस पर गहरी नाराजगी प्रकट की। तथा स्वयं व्यापारियों को चेतावनी दी कि वह स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण तत्काल हटा ले। अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस पर उन्होंने उपजिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह तहसीलदार सर्वानंद प्रभारी अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह को कड़े निर्देश दिए कि वह नगर के मुख्य बाजार तथा अकबराबाद चौराहा मार्ग पर व्यापारियों द्धारा स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को तुरंत समाप्त करा कर कड़ी वैधानिक कार्रवाई करें अन्यथा उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।जिलाधिकारी मनोज कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह के द्वारा नगर के मुख्य बाजार के स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को तत्काल हटाए जाने के लिए गए निर्देशों के बाद अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने नगर के बाजार व्यापारियों को बुलाकर एक बैठक करते हुए व्यापारियों से सीधे संवाद किया तथा जिला प्रशासन के नगर के मुख्य बाजार विल्सन गण तथा अकबराबाद चौराहा मार्ग पर स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण से आवागमन में व्यापारियों को हो रही परेशानी का मुद्दा रखते हुए व्यापारियों से सहयोग की अपील की उन्होंने कहा की व्यापारी दुकान के बाहर रखा हुआ सामान दुकान के अंदर ही रखें पालिका की पटरी पर बृहस्पतिवार से व्यापारियों का सामान रखा पाया गया तो पालिका की टीम उपरोक्त व्यापारी पर तत्काल एक हजार रूपये का नकद जुर्माना वसूले गी दोबारा व्यापारी द्वारा अतिक्रमण पाए जाने पर दो हजार रूपये तथा तीसरी बार दोषी पाए जाने पर दुकान के बाहर रखा हुआ सारा सामान पालिका की टीम जप्त कर लेगी तथा सामान से अधिक का जुर्माना वसूल कर सामान छोड़ेगी। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अधिशासी अधिकारी द्धारा व्यापारियों को दी गई कड़ी चेतावनी के बाद व्यापारियों ने भी पालिका प्रशासन को अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा कहा कि वह अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने के लिए वह पालिका प्रशासन के साथ हैं। व्यापारियों की टीम ने नगर में भ्रमण करते हुए अस्थाई अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह बृहस्पतिवार से दुकान के बाहर अस्थाई अतिक्रमण ना करें पटेल को खाली रखें नगर पालिका प्रशासन की टीम उनके विरुद्ध कार्रवाई करती है। तो व्यापारी वर्ग उनका सहयोग नहीं करेगा इसलिए व्यापारियों को भी अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने में पालिका प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार ने व्यापारियों से साप्ताहिक बंदी दिवस का कड़ाई से पालन कराए जाने के साथ ही व्यापारियों से कहा कि वह साप्ताहिक बंदी दिवस का पालन करें अपने-अपने स्थान बंद रखें अगर साप्ताहिक बंदी दिवस को कोई भी व्यापारी उल्लंघन करता पाया जाता है। तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी अधिशासी अधिकारी ने साप्ताहिक बंदी दिवस को भी व्यापारियों से पालिका प्रशासन को सहयोग करने की अपील की वहीं उन्होंने नगर में पॉलिथीन के प्रयोग को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के बावजूद पॉलिथीन की हो रही बिक्री और व्यापारियों द्वारा ग्राहकों को दिए जाने वाले सामान में मानक के अनुरूप पॉलिथीन ना दिए जाने की भी शिकायत की तथा कहा की पालिका प्रशासन पॉलिथीन के विरुद्ध भी नगर में व्यापक अभियान चलाएगा इस अभियान में उन्होंने व्यापारियों से भी जन सहयोग की अपील की।बैठक में कार्यवाहक स्वास्थ्य लिपिक अब्दुल फरीद व्यापारी रिहान अंसारी, रतन सोमानी,मोनिश आसिफ,हुसैन वेदप्रकाश मिश्रा, आनंद, मोहन, कदीर उल हसन उर्फ गुड्डू सहित अनेक व्यापारी एवं पालिका प्रशासन के कर्मचारी उपस्थित थे।