सहसवान। कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खल्ली में चोरों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए करीब दो लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। सुबह जाग होने पर गृहस्वामियों को चोरी का पता चला। एक गृहस्वामी ने प्राथमिकी दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर दी है। मंगलवार रात गांव निवासी बबलू के घर में घुसे चोरों ने सोने का हार, तीन जोड़ी झाले, 50 हजार रुपए की नगदी, सत्तार के घर से 52 सौ रुपए की नगदी, औसफ अली के घर से एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी बाली, तोड़ियां और सुल्तान के घर से 400 रुपए, एक मोबाइल चोरी कर लिया। सुबह जागने पर चोरी का पता चला तो गांव में खलबली मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि सुल्तान के घर से चोरी हुआ मोबाइल जंगल में एक कुटी के ढेर पर पड़ा मिला। औसफ अली के घर में चोरी करने के दौरान चोर की फोटो सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि फुटेज में चोर पूरी तरह मुंह पर कपड़ा लपेटे नजर आ रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी। इस मामले में मंगलवार शाम को एक गृहस्वामी बबलू ने पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह का कहना था कि जांच की जा रही है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।