सहसवान। बाजार करके पैदल अपने गांव वापस लौट रहे ग्रामीण को पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही वाहन भी अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएसस भेजा। यहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा है। हादसा मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बदायूं मेरठ हाईवे पर गांव सिलहरी के पास हुआ। कोतवाली क्षेत्र के गांव भमोरी निवासी मदनलाल (50) उस्मानपुर की साप्ताहिक बाजार से पैदल अपने गांव वापस लौट रहे थे। जब वह गांव सिलहरी के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मदनलाल उछल कर काफी दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान वाहन भी डिवाइडर से टकराकर सड़क पर ही पलट गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक को सीएचसी पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को सील कर पीएम को भेज दिया और वाहन को भी कब्जे में ले लिया। पिकअप चालक गांव सुजावली का निवासी बताया जा रहा है। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया की हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव का पीएम कराया जा रहा है। इस संबंध में अभी पुलिस को किसी ने तहरीर नहीं दी है।