दहगवां। खेत में खडी आलू की फसल में बनी घास की दवा लगाना किसान को मंहगा पड गया दवा लगने से किसान की आलू की सारी फसल नष्ट हो गयी बहीं शिकायत करने पर उल्टे दुकानदार ने किसान को ही लगायी फटकार पीडित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर मुआवजे की मांग की है।बिकास क्षेत्र दहगवां के गाँव करियावैन निवासी किसान मोहनलाल की गाँव में ही पांच बीघा खेत है जिसमें आलू की फसल खडी है किसान के अनुसार खेत में अधिक घास होने पर बह सहसवान के दवा बिक्रेता से घास हटाने की दवा लेकर आये जिसे लगाने के बाद खेत में खडी आलू की फसल जलने लगी जिसके चलते बह फिर से दुकानदार के पास गये और फसल नष्ट होने की बात कही तो दुकान स्वामी ने फिर से दूसरी दवा दी और बताया कि सही हो जायेगी लेकिन दवा के प्रयोग के बाद जो बची फसल थी बह भी नष्ट होने लगी तो बह दुकान स्वामी से कहने लगे जिस पर उल्टा दुकान स्वामी ने किसान को गाली गलौज के साथ ही फटकार लगायी पीडित किसान ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले दुकान स्वामी के खिलाफ तहरीर देकर कार्यबाही की मांग की साथ ही मुआवजे की भी मांग की है।