बदायूॅ- शहर के आसिम सिद्दीकी मैमोरियल डिग्री काॅलेज के प्रेसीडेन्ट श्री नवेद अली सैय्यद ने अमेरिका से आकर जनपद बदायूॅ की शैक्षिक गुणवत्ता एवं शैक्षिक विकास के सन्दर्भ में महाविद्यालय में विचार विमर्श करने हेतु पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें तमाम मीडिया बन्धुओं एवं शिक्षाविदों ने सहभागिता की। महाविद्यालय निदेशक जोया अली सैय्यद एवं प्रबन्धक जोेहेब अली सैय्यद की उपस्थित में हुई वार्ता में श्री नवेद सैय्यद ने बोलते हुये कहा कि जनपद बदायूॅ की प्रगति शिक्षा के बिना सम्भव नहीं है इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये महाविद्यालय सदैव प्रयासरत् रहा है। समस्त मीडिया बन्धुओ ने श्री नवेद सैय्यद की नीतियों एवं योजनाओं की सराहना करते हुये उन्हें शुभकामनायें दी। महाविद्यालय प्राचार्य डा0 नजीबुल हसन खाॅन ने बताया कि जनपद के शैक्षिक विकास हेतु महाविद्यालय आगामी सत्र में गरीब, बेसहारा एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रवेश देने हेतु तत्पर है ताकि जनपद का कोई भी गरीब छात्र-छात्रा उचित शिक्षा से वंचित न रह पाये। वार्ता के अन्त में महाविद्यालय के चीफ प्राक्टर सौरभ कुमार तिवारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति से सालिम फरशौरी, रूमान हाशमी एवं सलमान अहमद एवं अन्य विद्वान प्रवक्तागण उपस्थित रहे। Post Views: 281 Post navigation जनपद बदायूॅ के शैक्षिक विकास के सन्दर्भ में अमेरिका से आये कालेज के प्रेसीडेन्ट ने की पत्रकार वार्ता नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता की मौजूदगी में आज ब्लॉक संसाधन केंद्र सलारपुर पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव मेला कार्यक्रम का आयोजन किया।