सहसवान। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मचौना की मड़ैया निवासी महावीर पुत्र रामभरोसे ने तहसीलदार को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया मेरी भूमि पर कुछ भूमाफिया गाटा संख्या 875 व गाटा संख्या 887 शामिल खाता है। शामिल खाते में ही गांव के ही दबंग भूमाफिया एवं बाहर के अन्य दबंग भू माफिया संगठित होकर मेरी भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे हैं।जिसकी शिकायत प्रार्थी ने 12-1-2023 को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कोतवाली में भी की थी लेकिन प्रार्थी की कोई सुनवाई नहीं हुई प्रार्थी को कोतवाली में बैठा कर समझौता करा दिया गया वही सुबह से लेकर शाम तक समझौता चलता रहा और भूमाफिया भूमि पर अवैध निर्माण करते रहे। लेकिन आज प्रार्थी ने तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जिसको लेकर तहसीलदार ने अवैध निर्माण को रुकवाने के लिए तत्काल हल्का लेखपाल एवं कानूनगो को निर्देशित किया कि पहले निर्माण कर रहे लोगों से बैनामा देखें अगर बैनामा ना दिखा पाए तो तत्काल निर्माण को रूकवाने का आदेश दिया। इस संबंध में प्रार्थी ने नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार से संपर्क साधा।
उन्होंने कहा की मौके पर जाकर कानून गो लेखपाल के साथ नपत कराकर जो भी संभावित कार्रवाई होगी कराई जाएगी लेकिन मजेदार बात यह है।की योगी सरकार में भू माफिया कैसे पनपने लगे यह एक बहुत बड़ा सवालिया प्रश्न है। इस संबंध में पीड़ित ने जिलाधिकारी बदायूं से भी दूरभाष पर शिकायत कर अवगत कराया है।जानकारी मिली थी कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए टीम को भेजकर जांच कराई गई तो किसी के पास जमीन का कोई बैनामा नहीं निकला जिसको लेकर अवैध निर्माण को रुकवा दिया गया है।: नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार