बदायूं। देश को तक टीबी मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के उददेष्य से प्रत्येक माह की 15 तारीख को होंने वाला एकीकृत निःक्षय दिवस इस बार 16 जनवरी को मनाया गया। इसी क्रम में को प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत महामहिम राज्यपाल महोदया उप्र शासन की टीबी के मरीजों गोद लेने की प्रक्रिया के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रदीप वाष्णेर्य तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.पीयूष कुमार गोयल उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.तहसीन डा. सनोज मिश्रा डा.विपिन वर्मा एवं डा. अखिलेश्वर सिहं ने पांच टीबी रोगियों को गोद लिया और रोगियों को नियमित तथा पूणर् उपचार के महत्व के बारे में समझाया कि इलाज बीच में कभी न छोडें।सभी अधिकारियों ने वताया कि यदि उपचार के दौरान कोई भी समस्या आये तो सम्बन्धित टीबी स्टाॅफ से जानकारी लें। उन्होने रोगियों को यह भी आश्वस्त किया कि वह रोगियों को समय समय फोन करके रोगियों के उपचार की जानकारी लेते रहेंगें। अन्त में सभी अधिकारियों ने प्रोटीनयुक्त खाद्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर डीपीसी आसिफ रजा डीपीपीएमसी संदीप राजपूत व एसटीएस सुदेश सक्सेना उपस्थित थे।