बदायूं सहसवान। बताते चलें गेट टुगेदर वेलफेयर सोसाइटी पिछले कई सालों से शिक्षा पर कार्य कर रही है सोसाइटी की तरफ से 6 महीने का एक मुफ्त कंप्यूटर कोर्स (सर्टिफिकेट इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी) 25 बच्चों को कराया था और उनको कंप्यूटर सर्टिफिकेट भी दिये गये।इसी तरह सोसाइटी ने मोहल्ला दहलीज़ व आसपास के बच्चे जो कि स्कूल फीस न होने के कारण स्कूल नहीं जा पाते थे। उनके लिए एक मोहल्ला क्लासेस के नाम से सेंटर खोला गया है जिस में पढ़ने वाले सभी बच्चों को कॉपी किताबें अथवा अन्य सामग्री सोसाइटी की तरफ से दी गयी। और सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों को कोशिश करके सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में भी दाखिला कराया जा रहा है। गेट टुगेदर वेलफेयर सोसाइटी इसी तरह और मोहल्लों में भी अपने सेंटर खोलने जा रही है जिसमें गरीब,यतीम, और वह बच्चे जो फीस ना होने के कारण स्कूल नहीं जा पाते उनके लिए मुफ़्त शिक्षण कार्य कराएगी और आगे भी उनकी उच्च शिक्षा के लिए काम करेगी। इस सर्दी में राहत के लिए मोहल्ला क्लासेस दहलीज़ में पढ़ने वाले छात्रों को सोसाइटी ने ऊनी टोपे व मोजों का वितरण किया। इस मौक़े पर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अकरम खान उपाध्यक्ष एडवोकेट फुरकान खान सोसाइटी के प्रबंधक इंजीनियर नदीम अहमद, शारिक खान,अब्दुल क़ादिर अजमल हुसैन व टीचर्स वरीशा व अरीशा आदि लोग मौजूद रहे।