इस्लामनगर। विकास खण्ड सभागार में शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान पहुंचे। एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा और खंड विकास अधिकारी नरेश पाल सिंह ने बैठक में ग्राम प्रधानों को बताया कि अपने गांव जो गोवंश घूम रहे है उनको जल्द संरक्षित कराए,जहां गौशाला नहीं बनी है वहां लेखपाल से जगह का सीमांकन कराकर गौशाला बनवाए। गौशालाओं में हरे चारे, शुद्ध पेयजल, प्रकाश एवं सर्दी से बचाव आदि तमाम व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि गांव में लोगो को बताएं कि गौवंश को खुले में नहीं छोड़े इस के साथ ही बीडीओ ने कहा कि क्षेत्र में स्थित गौशालाओं में जो कमियां है उन्हें दूर कर सही तरीके से संचालित की जाए। गौशालाओं में पानी, साफ-सफाई, प्रकाश व सर्दी से बचाव की उचित व्यवस्था किये जाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। गौशालाओं का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। गौशाला में कोई किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। साथ ही कहा कि जिन गौशालाओं की बाउंड्रीवाल नहीं है उन्हें बनवाया जाए। बैठक में ग्राम प्रधानों ने भी अपनी बात कहते हुए कहा की गौशाला का निर्माण कैसे कराए मनरेगा से बाउंड्री बाल का निर्माण के लिए बीडीओ मनरेगा प्रवीण कुमार ने मना कर दिया है। बैठक में प्रधानों ने कहा कि पहले से निधि का पैसे कम कर दिया हम गांव का विकास कैसे कराए निधि से कई कर्मचारियों के मानदेय देने के बाद विकास के लिए पैसा नहीं बच पता है। चुनाव के वक्त हम लोगो ने जनता से जो बादे किए थे वो हम कैसे पूरे कर पाएंगे। बैठक के बाद बीडीओ नरेशपाल सिंह ने नूरपुर पिनौनी में नई वन रही वृहद गोवंश गौशाला का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान केटिल सेड संख्या एक दो तीन की लाइट खराब पाई गई सोलर पैनल का बैटरी का स्टैंड नहीं लगा है। द्रतीय समर्सेवाल अभी तक नहीं लगा है।पानी पीने की चराई के पास खडंजा कम से कम 7 फुट 5 इंच होना चाहिए जो मौके पर 5फुट 5 इंच मिला ,सोकपित की नली का निर्माण नहीं किया गया है।दो स्थानों पर पाइप नाली लीकेज है,।पाइप लाइन खराब होने से पानी पीने की चराई में पानी नहीं भरा जा रहा है। बीडीओ नरेशपाल सिंह ने उपरोक्त कार्य को ठीक करने के लिए संबंधित को कार्य दायी संस्था को निर्देशित किया है।