नगर आयुक्त निधि गुप्ता बत्स के निर्देश पर नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी राजेश यादव ने उत्तरायणी मेले में स्वच्छता महोत्सव 2023 का आगाज किया,

नगर निगम द्वारा लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक, डस्टबिन व गीले और सूखे कूड़े को अलग अलग रखने के लिए जागरूक किया, नगर निगम द्वारा सभी बारात घर,होटल,रेस्टोरेंट व अन्य संस्थानों से आवाहन किया है कि कल से शादी बारात की सहालग की शुरू हो रही है सभी लोग प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित रखें और साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा इको फ्रेंडली सामान का ही इस्तेमाल करें,नगर निगम द्वारा कहा गया है कि उल्लंघन करने वालों पर नगर निगम सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016/2020 के तहत सख्त कार्रवाई करेगा,

नगर निगम द्वारा यह भी आवाहन किया गया है कि जो लोग भी भंडारा खिलाते हैं या खिचड़ी भोज आदि कराते है,बह लोग पत्तल व दोने को डस्टबिन में डालने की ब्यबस्था रखे इसके साथ जो लोग भंडारा करा रहे हैं भंडारा कराने से पहले नगर निगम को सूचना अवश्य दें जिससे कि भंडारा समाप्त होने के बाद निगम निगम द्वारा बहां साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके,