बदायूं, सहसवान। बताते चलें डॉ0 ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ एवं श्सिद्धार्थ वर्मा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में व चन्द्रपाल सिंह क्षेत्राधिकारी सहसवान के कुशल पर्यवेक्षण में गौकशी के अपराधियों के सत्यापन व कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 13/14/01/2023 की।
मध्यरात्रि को प्रभारी निरीक्षक सहसवान श्री विशाल प्रताप सिंह को सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति टेडाघाट पुल के बराबर से जाने वाली चकरोड पर आगे चलकर गौकशी करने वाले है जिस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सहसवान पुलिस मय टीम के जंगल की घेराबंदी की गई तो दोनों बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी जिसनमें थाना सहसवान पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व बदमाशों को पकडने हेतु पुलिस टीम द्वारा भी जबाबी फायरिं ग की गयी जिसमें से एक फायर एक बदमाश *आलम पुत्र यासीन उर्फ आसीन निवासी ग्राम भवानीपुर खैरु थाना सहसवान* के पैर में लगा जिससे वह घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश फायर करते हुए अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहा तथा घायल बदमाश का सीएचसी सहसवान में उपचार चल रहा है। गिरफ्तार बदमाश की जानकारी निकाली गयी तो इसके विरुद्ध पुलिस मुठभेड़ व गौकशी के अन्य अभियोग पंजिकृत हैं । जिसमे आलाधिकारीगण द्वारा थाना प्रभारी सहसवान को उपरोक्त बदमाश का अपराधिक इतिहास की छानवीन करने हेतु निर्देशित किया गया। स्थानीय थाना सहसवान द्वारा उपरोक्त अभि0 की और भी गहराई से छानवीन की जा रही है । फरार अभियुक्त की तलाश हेतु टीम गठित की गयी है। थाना सहसवान पर अभियोग पंजिकृत कर अग्रिम नियमानुसार विधिक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्तः* आलम पुत्र यासीन उर्फ आसीन निवासी ग्राम भवानीपुर खैरु थाना सहसवान जनपद बदायूँ उम्र 28 वर्ष ।*फरार अभियुक्तः* हारिश पुत्र इदरिश निवासी मो0 पठान टोला थाना सहसवान जनपद बदायूँ।*बरामदगी का विवरणः* एक रास गाय(बछिया), एक कुल्हाडी, 04 छुर्री मांस काटने की 01 तराजू 03 वाट लोहा ( एक किलो आधा किलो व 200 ग्राम ) एक प्लास्टिक की थैली में काली पालिथीन, एक लकडी का ठीया गाय के पैर वाँधने मे प्रयोग किये गये हरे रंग का दुप्पटा व सफेद रंग का अंगौछे का 03 टुकडा (हरी व नीली व काली प्लास्टिक की वोरियों के टुकडे) एक अदद तमंचा 315 बोर व एक खोका कारतूस 315 वोर नाल में फंसा व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर बरामद।*अपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त-*1- अभियुक्त- आलम पुत्र यासीन उर्फ आसीन निवासी ग्राम भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जनपद बदायूँ1. मु0अ0सं0 528/20 धारा 307 भादवि(पु0मु0)2. मु0अ0सं0 530/20 धारा 3/5/8 CS ACT व 11 पशु क्रुरता अधि03. मु0अ0सं0 561/17 धारा 147/148/149/307 भादवि व 3/5/8 सी0एस0 एक्ट4.मु0अ0सं0 564/17 धारा 4/25 ए एक्ट*अपराधिक इतिहास फरार अभियुक्त-* 2- अभियुक्त- हारिश पुत्र इदरीश निवासी मो0 पठान टोला थाना सहसवान जनपद बदायूँ1. मु0अ0सं0 414/17 धारा 3/5/8 CS ACT व 11 पशु क्रुरता अधि02. मु0अ0सं0 147/22 धारा 3/25 (1-B) (a) A ACT3. मु0अ0सं0 463/21 धारा 279 भादवि व 11 पशु क्ररुता अधि04. मु0अ0सं0 075/15 धारा 3/5/8 सी0एस0 एक्ट5. मु0अ0सं0 345/17 धारा 3/5/8 सी0एस0 एक्ट6. मु0अ0सं0 70/15 धारा 3/5ए/8 सी0एस0 एक्ट व 147/148/149/307/332/336/353/504/506 भादवि7. मु0अ0सं0 504/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट8. मु0अ0सं0 346/17 धारा 323/452/504/506 भादवि9. मु0अ0सं0 349/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट*गिरफ्तारी करने वाली टीमः*1. प्रभारी निरीक्षक श्री विशाल प्रताप सिंह थाना सहसवान।2. उ0नि0 श्री रामेन्द्र सिंह 3. मु0आ0 259 राजेश प्रताप सिहं4. कां0 1169 सुनील कुमार5. कां0 2048 नदीम अहमद6. कां0 2018 रमन अत्री7. कां0 1643 दीपू चारग8. का0 1128 नगेन्द्र सिंह9. का0 1444 देवेन्द्र सिंह।