सहसवान। नगर के मोहल्ला काजी में दो बार पालिका सभासद के रूप में निर्वाचित पालिका सदस्य फरहत जहां 67 वर्ष का लंबी बीमारी के चलते बीती रात इंतकाल हो गया उनके निधन की खबर मिलते ही वार्ड में शोक की लहर दौड़ गई तथा शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगना शुरू हो गया उनके शव को अपराहन 2:30 बजे के बाद जोहर नमाज के उपरांत पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया Iज्ञात रहे नगर बेसिक शिक्षा कार्यालय में कार्यरत रहे हबीब अहमद नकवी की पत्नी फरहत जहां वर्ष 1995 तथा वर्ष 2006 में नगर पालिका परिषद सहसवान के वार्ड सदस्य के रूप में चुनाव लड़ने पर निर्वाचित घोषित चुनी गई थी उन्होंने वार्ड सदस्य चुने जाने के उपरांत अपने वार्ड में गरीब एवं निचले तबके के लोगों की जमकर सेवा की तथा उनके दुख सुख में भागीदारी करती रही I पूर्व पालिका सदस्य फरतजहां एक लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थी उनकी अस्वस्थता के चलते 67 वर्ष की आयु में बीती रात पैतृक आवास मोहल्ला काजी में उनका इंतकाल हो गया इंतकाल की खबर जैसे ही वार्ड वासियों को मिली भारी तादाद में लोग दुख की घड़ी में शामिल होने के लिए उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गए I उनके शव को जोहर की नमाज के उपरांत 2:30 बजे नमाजे जनाजा के उपरांत पैतृक कब्रिस्तान मोहल्ला काजी में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया उनके जनाजे में भारी तादाद में लोग शामिल थे I