बदायूं। आज दिनांक 14 जनवरी 2022 को युवा मंच संगठन एवं श्याम लाल के नाती के तत्वधान में आयोजित मां को समर्पित आशा की किरण उत्सव 2023 का आगाज श्री मान राजकुमार तिवारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बदायूं एवं श्री मती आशा वर्मा श्रीमती आशा गुप्ता के द्वारा फीता काट कर गुबारों को उड़ाकर एवं मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तदोपरा सैकड़ो लोगो कंबल वितरण किए गये साथ ही हजारों लोगो ने खिचड़ी भोज किया। इस अवसर मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीमान राजकुमार तिवारी जी एवं इंस्पैक्टर क्राइम श्री मान देवेंद्र जी ने संयुक्त रूप से कहा ऐसे धार्मिक सामाजिक साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए जिससे समाज की प्रतिभाये आगे बड़े और अपने गुरु माता पिता शहर का नाम रोशन करें ।इस अवसर पर हरिकृष्ण वर्मा जी एवं ध्रुव देव गुप्ता ने सभी आगंतको का सम्मान किया और अवगत कराया की श्याम लाल की नाती का लकी ड्रा दिनांक 15 जनवरी को व प्रतिभाशाली मेधावी छात्रों का सम्मान एवं डांसिंग सिंगिग का फिनाले मॉलिंग शो एवं रात्री में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर युवा मंच संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने कहा बदायूं जनपद में धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमो को करा कर युवा मंच संगठन सदैव प्रतिभाओं मंच देता रहा है और देता रहेगा युवाओं में देश प्रेम राष्ट्रहित के प्रति प्रेम और माता पिता गुरुजनों के प्रति सम्मान को समर्पित है आशा की किरण उत्सव 2023 बदायूं को गंगा जमुनी तहजीब को जीवंत रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन सदैव स्मरणीय रहते है ।इस अवसर बालकृष्ण वर्मा पुष्पेंद्र मिश्रा सुशील कुमार मौर्य अमन गुप्ता कुशाग्र वर्मा अभी शुक्ला कुशाग्र मौर्य अजय दिवाकर मनोज कुमार मोनू कश्यप आदि आयोजक टीम उपस्थित रही।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini