बदायूं। बताते चलें कि ब्लॉक दहगवां के ग्राम पंचायत रसुलपुर कलां में डीपीआरओ मैडम बदायूं ने औचक निरीक्षण किया गया है जिसमे बताया गया कि ओडीएफ प्लस के तहत ग्राम पंचायत को मॉडल बनाने के लिए ग्राम पंचायत के अन्दर नाले आरआरसी सेंटर आदि कार्य करने होते हैं जिसमें कुछ कमियां निकली है जिसको सचिव प्रधान इंजीनियर सब को आदेश जारी कर दिया गया है जिसमे इन लोगो ने 10 दिन के अन्दर कमियां दूर करने को कहा गया है बही पर डीपीआरओ मैडम ने प्रधान सचिव की तारीफ भी की बताया कि जहां पर ज्यादा कीचड़ थी बहा पर प्रधान और सचिव ने नाले का निर्माण कराया जिससे ग्रामीणों में प्रसंशा की गईं लेकिन बात की जाए गौशाला की तब बहापर भी डीपीआरओ मैडम के द्वारा तारीफ नजर आई क्योंकि गौशाला प्रधान ने अपनी निजी जमीन में बनवाई है डीपीआरओ मैडम को केयर टेकर विनेश कुमार के द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले गौशाला मे से ग्रामीणों के द्वारा गायों को ताला तोड़कर निकाला गया है उसपे बोला कि इसकी हम जांच कर कार्रवाई कराएंगे प्रधान के द्वारा बताया कि हम कार्य कराएंगे लेकिन कार्य कराते समय कोई ग्रामीण विकास नही करने दे या हस्तक्षेप करे तब हमको पुलिस प्रशासन मुहैया कराई जाए इस पर भी पुलिस प्रशासन या अन्य कोई सहयोग दिलाने को बोला गया है।