रोड पर कूड़ा डालने बालों के खैर नहीं,


नगर निगम ऐसे लोगों की कराएगा वीडियोग्राफी,


बता दें कि जो लोग अभी भी जागरूक नहीं हुए हैं और रोड पर कूड़ा डाल देते हैं अपने घर से निकालकर रोड या गली में डाल देते हैं उनकी अब नगर निगम कैमरा के माध्यम से रिकॉर्डिंग निकालकर उनको सोशल मीडिया,शामाचार के माध्यम से हाईलाइट करेगा,

Cnn चलायेगा मुहिम “यह है स्मार्ट सिटी के नागरिक,जो कर रहे है अपना ही शहर गंदा”
पत्रकारों से वार्ता करते हुए नगर आयुक्त महोदय ने बताया कि जल्दी हम जो रोड पर कैमरे लगे हुए हैं उन के माध्यम से जो लोग कूड़ा डालते हैं उनकी वीडियोग्राफी कराकर उनको सोशल मीडिया पर या पत्रकार न्यूज़ पेपर के माध्यम से उनको सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे जिससे उनको अपनी गलती का अहसास होगा,उसके बाद भी अगर लोग नहीं माने तो फिर जुर्माने का भी प्रावधान किया जाएगा मंदिरों से फूलों के निकलने पर नगर आयुक्त महोदय ने बताया इसके लिए हम जल्दी ही डोर टू डोर गाड़ी की व्यवस्था करेंगे जो मंदिरों से फूल उठाकर उसको सही जगह पर निस्तारण कराया जाएगा,

कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों पर फिर बजेगा गाना “कूड़े वाला आया भैया कूड़ा निकाल”


एक सवाल के जबाब पूछे जाने पर कि पहले गाड़ियों पर एक स्लोगन बसता था कूड़े वाला आया कूड़ा निकाल अब नहीं बजता है तो नगर महोदय ने कहा कि इसको दोबारा शुरू कराने के निर्देश दिये,मिडिया के लोगों ने सुझाव दिया कि एक इसी तरीके के गाना बनाया जाए जो जिसको सुनकर लोग जागरूक हो और कूड़ा सड़क पर ना डालकर कूड़े की गाड़ी में डालें,साथ ही उन्होंने यह भी मीडिया के माध्यम से आवाहन किया है कि लोग सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें इससे हमारा ही शहर गंदा होता है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है हम लोग तो प्रयास कर ही रहे हैं लेकिन हम मीडिया का इसमें बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहता है,मीडिया के माध्यम से शहर वासियों को बताना चाहती हूं कि यह शहर आपका है इसको स्वच्छ और साफ रखना भी आपकी जिम्मेदारी है जैसे हम अपने घर को साफ और स्वच्छ रखते हैं वैसे ही घर की तरह आपने नगर को भी स्वस्छ रखना है यह सोच हम लोग अपने अंदर लाये तो फिर अपने आप हमारा शहर साफ और स्वच्छ हो जाएगा,वह दिन दूर नहीं होगा जब हम देश में स्वच्छता के पैमाने पर एक नंबर पर होंगे,

व्यापारी दुकान का कूड़ा रोड पर ना डालें


नगर महोदय ने व्यापारियों से अनुरोध किया है कि जो व्यापारी अपनी दुकानें खोलते हैं बस कूड़ा दुकान का निकालकर रोड पर डाल देते हैं उनसे निवेदन है कि वह लोग कूड़ा अपने डस्टबिन में ही रखें जब गाड़ी आए तो कूड़ा उस गाड़ी में ही डालें

नगर निगम के अधिकारियों ने लिया 3-3 बार्ड गोद

नगर निगम ने एक और पहल शुरू की है नगर निगम ने शहर की सफाई,पेयजल,प्रकाश ब्यबस्था को अच्छा करने के लिए प्रत्येक अधिकारी को 3 वार्ड गोद लेने के निर्देश दिए हैं जो वहां पर जाकर साफ सफाई व्यवस्था देखेंगे और साथ ही साथ सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी प्रतिबंध लगाएंगे,वार्ड में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे,

नगर निगम अभी उठा रहा है एक लाख 20 हजार घरों से कूड़ा,नगर निगम का प्रत्येक घर से कूड़ा उठाने का लक्ष्य

नगर निगम अभी तक एक लाख 20 घरों से कूड़ा उठा रहा है उस कार में लगभग 320 रिक्से और 80 ऑटो का प्रयोग किया जा रहा है नगर आयुक्त ने बताया कि इसको अभी और विस्तार करना है,हमारा प्रत्येक घर से कूड़ा उठाने का लक्ष्य है,

जहां पहले फैलता का कचरा वहां पर बन गए हैं सेल्फी प्वाइंट

जहां पहले फैलता का कचरा वहां पर बन गए हैं सेल्फी प्वाइंट बरेली शहर में जहां जहां पर कूड़े का ढेर दिखता था वहां पर अब नगर निगम द्वारा सजा दिया गया है जहाँ कूड़े के ढेर दीखते थे उस जगह पर सेल्फी प्वाइंट बना दिए गए हैं, जहां पर लोग सेल्फी लेते हुए देखे जा सकते हैं