164 करोड़ से बरेली मंडल में 24 घंटे दौड़ेगी बिजली
बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने क्षमता वृद्धि और नए उपकेंद्र बढ़ाने के लिए शासन ने जारी किया बजट
चीफ इंजीनियर ने बरेली मंडल के सभी इंजीनियरों को दिए निर्देश
मार्च 2025 तक लाइन लॉस 12 से 13 प्रतिशत करने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने शहरों को 24 घंटे बिजली देने की दिशा में सार्थक प्रयास शुरू कर दिये हैं। शासन ने बरेली मंडल को 164 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इससे बरेली मंडल के चारों जिलों में निर्बाध 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। चीफ इंजीनियर राजीव शर्मा ने बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं बदायूं के इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने लाइन लाँस कम करने ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने और नए उप केंद्र बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। इससे कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके अलावा उन्होंने मार्च, 2025 तक लाइन लॉस 12 से 13 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है।
820 करोड से सुधरेगी बरेली मंडल की बिजली व्यवस्था
बरेली मंडल में पुरानी हो चुकी जर्जर लाइने, बड़े बिजलीघर और ट्रांसफार्मर बदलने के लिए केंद्र सरकार की रिवर एंड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत बरेली मंडल को 820 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसमें बरेली जिले को 347.96 करोड़, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं को 472.38 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। 2025 तक सभी तरह के लाइन लॉस नुकसान 25 प्रतिशत से 12.6 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा बिजली के बिलों का कलेक्शन और बिलिंग 95% तक करने का टारगेट दिया गया है।
यूनिवर्सल कंपनी को सौंपी गई बरेली मंडल की जिम्मेदारी
बरेली मंडल की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार ने यूनिवर्सल एमईपी प्रोजेक्ट एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अलप्पा नायडू ने चीफ इंजीनियर राजीव शर्मा से बातचीत कर बरेली मंडल की बिजली व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की। कंपनी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर बरेली मंडल में नई लाइनें डालने से लेकर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, अंडरग्राउंड लाइन पर तेजी से काम करेगी। इससे कि मंडल में नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर फाल्ट को कम किया जा सके और लोगों को भरपूर बिजली मिल सके।
18 जनवरी से जिलों में शुरू होगा सर्वे कार्य
चीफ इंजीनियर राजीव शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सल कंपनी की ओर से 18 जनवरी से बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं में सर्वे का काम शुरू किया जाएगा। कंपनी की टीम शहर से लेकर देहात तक सर्वे करने जाएगी। टीम किन जगहों पर बिजली की क्या समस्याएं हैं। इनका सर्वे कर अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद की जाएगी।