बदायूं। आज दिनांक १२ जनवरी २०२३ को राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी कार्यविभाग द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन नगर के BIMT कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द तथा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस गोष्ठी का विषय राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका रहा। इस अवसर पर college के छात्र छात्राओ ने अपनी अभिव्यक्ति भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमान विशाल जी भाई साहब, आदरणीय विभाग प्रचारक बदायूं ने विषय पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा भारत एक प्राचीन राष्ट्र है।आदिकाल में भारत ने ही समस्त विश्व का मार्गदर्शन किया था ।भारत राष्ट्र कभी नही हारा क्योंकि उसके अंदर जब तक एक भी अपनी संस्कृति को मानने वाला जीवित है तब तक भारत नही हारेगा। स्वामी विवेकानन्द इसी श्रृंखला के संत है। उन्होंने पुनः विश्व में अपनी संस्कृति को स्थापित किया। इस अवसर पर BIMT कॉलेज के प्राचार्य p. दास जी,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अक्षत जी एवम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बदायूं विभाग के विभाग संपर्क प्रमुख श्रीमान मनीष जी ,केशव जी,दीपक जी, नीतू जी एवम अन्य सभी लोग उपस्थिति रहे।

Jak mohou mořské řasy prospívat vašemu zdraví: 10
<