उझानी। आरती यादव टीसी यादव इंटर कॉलेज बसावनपुर में स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। छात्राओं ने गगनचुंबी मीनारें बनाई। राष्ट्रध्वज को सम्मान से फहराया। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर एवं गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि असंभव जिसके शब्दकोश में नहीं होता, वह युवा है। युवाशक्ति चिंतन, चरित्र और व्यवहार को संवारते हुए राष्ट्र को गौरवान्वित करते हैं। प्रबंधक टेकचंद्र यादव ने कहा कि युवा पुरुषार्थ से अपने भाग्य को सौभाग्य में बदलें और महान लक्ष्य को पाएं। डायरेक्टर श्रीमती संतोष माहेश्वरी ने कहा कि श्रेष्ठ कार्यों से भाग्योदय होता है। प्रधानाचार्य दाताराम ने कहा कि बच्चों में ज्ञान का दिव्य प्रकाश भरकर प्रकाशवान बनाएं। मोहित यादव के मार्गदर्शन में बच्चों ने स्वामी विवेकानंद के प्रसंग सुनाए। गगनचुंबी मीनारें बनाकर राष्ट्रध्वज फहराया। देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर राजकुमार, प्रेमपाल, निशी यादव, प्रियंका, तान्या शर्मा आदि मौजूद रहीं।