इस्लामनगर। गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में रजिस्ट्री से अधिक भूमि लेने का किसानों ने आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया बुधवार को बिसौली एसडीएम ज्योति शर्मा और तहसीलदार अशोक कुमार सैनी मौके पर पहुंचे और गंगा एक्सप्रेस वे की राजस्व टीम द्वारा पैमाईश कराई गई उसके बाद भी किसानों की समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका। अधिकारी शाम तक किसानों को समझाने के प्रयास में लगे रहे। नगला बारह के किसानों ने तहसील प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए गंगा एक्सप्रेस-वे का कार्य रोकने की कोशिश की। किसानों का कहना है कि प्रशासन ने जितनी भूमि का उनसे बैनामा कराया, उतनी भूमि न लेकर अधिक भूमि का अधिग्रहण कर लिया है। जिन किसानों की जमीन गंगा एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहण हुई बो किसान बहुत परेशान है। उनका आरोप यह है कि गंगा एक्सप्रेस वे में रजिस्ट्री से अधिक भूमि ली जा रही है। लेकिन अधिकारी किसानों को संतुष्ट नहीं कर पा रहे। कोई किसान यदि ज्यादा जिद्द करता है तो नक्शा शॉर्ट का हवाला देकर शांत कर दिया जाता हैं। ग्राम नगला बारह एवं मुनव्वरनगर के किसानों का कहना है कि यदि उनकी समस्या का समाधान हफ्ते के बीच नहीं होता है तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अजब सिंह, रामवीर सिंह, राजेश कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, बृजेश कुमार सिंह, नरेश पाल सिंह, महेश पाल सिंह, मुकेश सिंह जवाहर सिंह,समेत काफी किसान मौजूद रहे।