इस्लामनगर। एसएसपी के निर्देश पर बुधवार को अल्लेहपुर सीमा पर सीओ बिल्सी सुनील कुमार के नेतृत्व में संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई।चेकिंग अभियान में 29 वाहनों के चालान काटे गए। इस अभियान के दौरान वाहन चालकों में दहशत मची रही। विदित हो कि नगर सहित तमाम जगहों पर सड़क दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से निपटने के लिए और इस समस्या से निजात पाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके बाद पुलिस ने कुछ चालान थाने सामने काटे उसके बाद नगर के प्रमुख चौराहों पर देर सायं के समय वाहन चेकिंग किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों एवं तीन सवारी बैठाने वाले बाइक सवारों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवारों से वाहनों के कागजात भी चेक किए। थाना पुलिस ने कुछ वाहन चालकों के चालान भी किए और कुछ को सख्त हिदायत देते हुए जाने दिया।थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह,रविकरण,धर्मेन्द्र सिंह समेत आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini