बदायूं। शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की शाम पैदल जा रहे अधेड़ पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना से अधेड़ घायल हो गया और अफरा.तफरी मच गई। वारदात उस वक्त हुई जब वह पुश्तैनी घर में रहने वाले अपने पिता से मिलने जा रहा था। अधेड़ स्वास्थ विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात है। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है यहां उसका इलाज चल रहा है।जिला अस्पताल में घायल गोलीकांड का अधेड़।पुश्तैनी घर जाते वक्त मारी गोलीसदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कबूलपुरा में सनसीखेज गोलीकांड हो गया। शहर के ही मुहल्ला पनबाड़ी निवासी श्रीओम ;52द्ध का पुश्तैनी घर मुहल्ला कबूलपुरा में है। मंगलवार शाम श्रीओम पुश्तैनी घर में रहने वाले अपने पिता रामदास से मिलने पैदल वहां जा रहे थे। बताया जाता है कि रास्ते में पहले से ही घात लगाए खड़े कुछ युवकों ने अचानक उन पर फायर झोंक दिया। बुलेट उनके कंधे में जा धंसी। धमाका सुनकर आसपास इलाके के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए और वहां लहूलुहान हालत में श्री ओम पड़े मिले।कोतवाली पहुंचा घायल, तो हैरत में पड़ी पुलिसमामले की जानकारी पर परिवार के लोग घटनास्थल पर जा पहुंचे और आनन.फानन में घायल को लेकर सीधे सदर कोतवाली पहुंचे। गोलीकांड का घायल कोतवाली पहुंचा तो पुलिस अफसर और कर्मी भी हैरत में पड़ गए कि घटना हो गई और घायल को परिवार यहां तक ले आया। दिनदहाड़े घटना के चलते पुलिस सख्ती में आई और घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया। इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जान रही क्यों हुई घटनाघटना के बाद परिवार से पुलिस रंजिश होने की बात पूछ रही है पुलिस जानना चाह रही है कि आखिर गोली क्यों मारी गई है लेकिन परिवार ने पहली बार में तो किसी से कोई रंजिश नहीं कबूल की है अब पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है। मगर प्रत्यक्षदर्शियों के बीच कबूलपुरा मुहल्ला में चर्चाओं का बाजार गर्म है और चर्चा वाली बात जिम्मेदारी से बोलने को कोई तैयार नहीं है।क्या कहती है पुलिसगोलीकांड को लेकर सदर कोतवाली के कोतवाल आरके तिवारी का कहना है कि घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है परिवार अभी ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहा है। पीड़ित परिवार की तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।