1248 करोड़ से बरेली मंडल में फैलेगा सिक्स और फोर लेन सड़कों का जाल
निवेश और उद्यमिता को गति देने के लिए शासन को भेजे मण्डल में पीडब्ल्यूडी की प्रमुख सड़कों के प्रस्ताव
बड़ा बाईपास से एयरपोर्ट तक सेटेलाइट, इज्जतनगर तक रोड बनेगी सिक्स लेन
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कमिश्नर ने निर्माण एजेंसियों के साथ बैठक कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहर से लेकर गांव तक स्मार्ट सड़कों का जाल बिछा जाने की कवायद तेजी से हो गई है शुरू
बरेली मंडल में 1248 करोड़ से 21 फोरलेन और सिक्स लेन सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। बरेली में 355 करोड़ से 9 सड़कें, शाहजहांपुर में 623 करोड़ से छह सड़कें, बदायूं में 88 करोड़ से 3 सड़कें, पीलीभीत में 181.54 करोड़ से छह फोरलेन सड़कें डाली जाएंगी। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने पीडब्ल्यूडी समेत निर्माण एजेंसियों के साथ बैठक कर गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। जल्दी इसका बजट जारी हो जाएगा। इसके बाद तेजी से सड़कों के निर्माण का काम शुरू होगा।
सीएनएन की खबर का कमिश्नर सयुंक्ता समद्दार ने लिया संज्ञान,पीलीभीत रोड से एयरपोर्ट तक बनेगी सिक्स लेन रोड
कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने बताया कि नेशनल हाईवे 74, शहरी हिस्सा, पीलीभीत रोड, इज्जतनगर, सिविल एयरपोर्ट रोड तक छह लेन बनेगी। 45 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। बरेली विकास प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग निर्माण पूरा करेगा। 6 किलोमीटर लंबी सड़क पर 9 मीटर का फुटपाथ और डेढ़ मीटर का डिवाइडर बनाया जाएगा।
डेलापीर मंडी और 100 फुटा रोड का दूर होगा जाम सिक्स लेन पर भर सकेंगे फर्राटा
डेलापीर मंडी के सामने 100 फुटा तिराहे के जाम के जंजाल से अब मुक्ति मिल जाएगी। डेलापीर तिराहे से लेकर एयरपोर्ट तक रोड को सिक्स लेन किया जा रहा है। इसको लेकर बरेली विकास प्राधिकरण ने कवायद शुरू कर दी है। सिक्स लेन सड़कों का तेजी से काम चल रहा है। आसपास के अवैध अतिक्रमण हटाकर सड़कों को साफ किया जा रहा है। बड़ा बाईपास से सेटेलाइट एयरपोर्ट तक 4.6 किलोमीटर सात मीटर टू लेन सड़क का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके बाद सड़क फोरलेन हो जाएगी। 68 करोड़ से सड़क बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।