कानपुर। भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के राज्य सलाहकार सदस्य लवकुश पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हमारी सरकार लगातार प्रयास करती रही है कि थाने के भीतर फरियादियों के साथ पुलिस का व्यवहार शालीनता पूर्वक हो एवं फरियादी के शिकायत पत्रों पर तत्काल कार्रवाई किया जाए। किंतु कानपुर के बर्रा थाने की पुलिस ने फरियादी भाजपा नेता के शिकायती पत्र पर कार्यवाही करने की बजाए उसे थाने के भीतर ले जाकर मारा पीटा जो की पुलिस की निरंकुसता को दर्शाता है। श्री पटेल ने इस घटना की निंदा करते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नर से मांग किया है कि आरोपी दरोगा एवं उनके सहकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए एवं विभागीय कार्रवाई कर फरियादी को न्याय दिया जाए।