सहसवान। एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है जहां एक महिला पंचायत सहायक ने ब्लॉक के ही एक अधिकारी पर मानसिक उत्पीड़न एवं अश्लीलता का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उसने आला अधिकारियों से भी की है किंतु महिला का कहना है की आरोपी अश्लील व्यक्ति पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है एवं उसको बचाया जा रहा है। विकासखंड दहगवां का है जहां एक महिला पंचायत सहायक ने ब्लॉक के ही ए0डी0ओ0 पर उत्पीड़न एवं अश्लीलता का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब से मैं एक कार्य के दौरान ए0डी0ओ0 से मिली हूं, तब से वह लगातार व्हाट्सएप के ज़रिए मुझे अश्लील मैसेज एवं अश्लील तस्वीरें भेज रहे हैं, जिसको लेकर मेरे परिवार के लोग बेहद परेशान हैं। ए0डी0ओ0 से तंग आकर महिला ने इसकी शिकायत सर्वप्रथम बी0डी0ओ0 विकासखंड दहगवां से की लेकिन आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। उसके बाद महिला ने आरोपी की शिकायत डी0पी0आर0ओ0 से भी की लेकिन उसके बाद भी आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई। महिला ने तंग आकर इसकी शिकायत जिलाधिकारी बदायूं से की है और न्याय की गुहार लगाई है। यह मामला अपने आप में बेहद चिंताजनक है कि एक अधिकारी अपनी सहायक महिला का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रहा है और आला अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं इसी के साथ महिला ने मीडिया में जाकर भी न्याय की गुहार लगाई है। महिला उत्पीड़न के मामले में विभागीय अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है। उक्त मामले में आरोपी के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जो मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे है। अब देखना यह है कि आरोपी पर कब कार्रवाई होती है।