सहसवान। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर बाल्मीकि समाज के पदाधिकारियों ने ज्ञापन नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार को सौंपा। देश की राजधानी दिल्ली में हुई युवती की कार से घसीटकर मौत के मामले अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश का निम्न मांगो हेतु ज्ञापन।अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के माध्यम से सौंपा गया कि दिनांक एक जनवरी 2023 को पूरा देश नव वर्ष नई सोच के साथ मना रहा था वहीं दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली में एक युवती की थाना सुल्तानपुरी के इलाके में बेवजह एक चार पहिया गाड़ी से घसीटकर दर्दनाक मौत कर दी जाती है। राजधानी दिल्ली के अमन विहार की बहादुर विटिया दो भाई व एक बहन और बीमार मां का शादी, पार्टी कार्यक्रम में स्वागत का कार्य करके अपने परिवार का पेट पालती थी।इसीलिए पीड़ित परिवार की मदद करने ओर और भविष्य में ऐसे अपराध की पुनवृति न होने के सम्बंध में अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत जनपद बदायू ने ज्ञापन निम्न मांगो को लेकर दिया। (1)इस दर्दनाक घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए (2) ये कि उक्त घटना में मृतक युवती अपने परिवार का पेट पालती थी उसके पिताजी की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी इसीलिए पीड़ित परिवार को जीविका चलाने के लिए योग्यता अनुसार एक सरकारी नौकरी और एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता मदद करने की कृपा करें।(3) यह कि घटना में लापरवाही दिखाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियो पर सख्त से सख्त कार्रवाई शुरू की जाए।(4) यह कि ऐसी घटना रोकने के लिए सख्त से सख्त कानून व्यवस्था लागू की जाए।(5) पीड़ित परिवार को सुरक्षा व सरकारी आवास मुहैया कराया जाए।अंतः आपसे निवेदन है कि मामले को संज्ञान लेकर सम्बन्धित बिन्दुओं पर संज्ञान लेकर अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत को अवगत कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में वाल्मीकि समाज के सुशील कुमार, अमित कुमार, आकाश बाबू, सौरभ वाल्मीकि सहित काफी मात्रा में बाल्मीकि समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे।