बदायूं। बरेली-मुरादाबाद खण्ड-स्नातक निर्वाचन क्षेंत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन-2022-23 के लिए अधिसूचना जारी हो गयी है। 12 जनवरी तक नाम निर्देशन पत्र पाप्त किये जायेंगे और 13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच तथा 16 जनवरी को नाम वापसी हो सकेगी। 30 जनवरी को जनपद में 28 मतदेय स्थलों पर प्रातः 08ः00 बजे से 04ः00 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 02 फरवरी को होगी।बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने चुनाव की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चुनाव में सभी अधिकारियों, कर्मचारियो को प्रथम प्रशिक्षण 18 तथा दूसरा 25 जनवरी को दिया जाएगा। जनपद में विकास खण्ड कार्यालय, नगर पालिका परिषद कार्यालय एवं राजकीय इंटर कालेज में कुल 28 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इस चुनाव में 9920 पुरूष तथा 4828 महिलाएं कुल 14748 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के रिटर्निंग आफीसर बरेली मण्डल बरेली तथा अपर आयुक्त (प्रशासन) बरेली मण्डल बरेली तथा 9 जनपदों बरेली, बदायूँ, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, जेपीनगर (अमरोहा) तथा सम्भल के जिलाधिकारियों को सहायक रिटर्निग आफीसर बनाया गया है, इन्हीं जनपद में चुनाव होना है। डीएम ने निर्देश दिए कि कोविड की गाइड लाइन को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव कराया जाए। मतदान कार्मिकों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई जाए। मतदेय स्थलों पर साफ सफाई कराई जाए। पोलिंग पार्टियों, पुलिस बल को रात्रि विश्राम की समुचित व्यवस्था की जाए। मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिए कि प्रचार सामग्री हटवाई जाए।डीएम ने कहा कि जनपद में बनाए गए 21 मतदान केन्द्रों पर 6 जोनल तथा 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैष्य तथा नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।