बिसौली। राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए अधिशासी अभियंता रामलाल ने एक बैठक आयोजित कर अधिकारी व कर्मचारियों के पेंच कसे। एक्सईएन ने अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।विद्युत वितरण खंड तृतीय कार्यालय में आयोजित बैठक में अधिशासी अभियंता ने कहा कि कई अधिकारी व कर्मचारी वसूली अभियान में मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं। जबकि शासन स्तर से अधिक से अधिक राजस्व वसूली के निर्देश मिल रहे हैं। एक्सईएन ने कहा कि लक्ष्य को हर कीमत पर पूरा किया जाना चाहिए। अन्यथा की स्थिति में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में एसडीओ मनीष कुमार, जेई मो0 मियां कुरैशी, महेश चंद्र तमर, पंकज कुमार, संजीव वार्ष्णेय, शशी प्रकाश गुप्ता, मोबिन अहमद, मनोज भारद्वाज, अशोक बाबू, अभिषेक सिंह रवि, भोलानाथ आदि मौजूद।