बदायूं l सहसवान क्षेत्र के कई ग्रामों में जाकर आज पूर्व एमएलसी एवं ब्रज क्षेत्र प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र यादव ने किसान चौपाल की जिसमें सरकार की नीतियों से लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि नए कृषि कानून से किसान पूरी तरह अवगत नहीं है जबकि यह कानून किसानों के लिए अत्यंत ही लाभकारी सिद्ध होने वाला है उन्होंने कहा कि सरकार ने जो भी काम किया है वह किसानों के बहुत ही हित का काम किया है उन्होंने इसके साथ-साथ अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रत्येक गांव गांव जाकर नए कृषि कानून के संबंध में किसानों को जानकारी दें इसके साथ-साथ उन्होंने किसान चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं को भी सुना और कुछ समस्याओं का मौके अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर के वहीं समाधान भी किया इस मौके पर वूथ अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर, वूथ अध्यक्ष ठाकुर ओविंद, शीशपाल, इंद्रपाल, विनीत कुमार, राधेश्याम,कोमिल बीडीसी, सत्य प्रकाश गुप्ता जी,रंजीत कुमार युवा मोर्चा नगर मंत्री, सौरव माहेश्वरी, अबीर सक्सेना,मोहित कुमार, आकाश वाल्मीकि, दिनेश प्रजापति, अनिल कश्यप, राजेश, मनोज मौर्य, साकिब, राम अवतार, सुमित माहेश्वरी, मौसम माहेश्वरी, रवि शंकर, अर्जुन पाटकर, शोएब खान, शिव यादव,यदि सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे!