कुंवर गांव। कस्बे में थाने से चंद कदम दूरी पर अज्ञात चोरों ने हार्डवेयर व बीज की दुकान में नकब लगाकर 72 हजार नगदी सहित हजारों का सामान चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी गई।कस्बे में मेन रोड पर थाने से चंद कदम दूरी पर अरुन इंटरप्राइजेज की दुकान है तो वहीं उससे आगे इंडेन गैस एजेंसी मालिक सुरेशचंद्र गुप्ता की गैस एजेंसी के बराबर में बीज की दुकान है जहां उनका बेटा आदित्य गुप्ता बैठते हैं ।घटना बीती रात की है जहां दोनों दुकानदार शनिवार की शाम अपनी अपनी दुकानें बंद करके घर गए थे जब वह रविवार सुबह दुकानों पर पहुंचे तो उन्हें चोरी होने का आभास हुआ हार्डवेयर की दुकान में छत काटकर चोर अंदर घुसे और कापर की केबिल , मोबाइल, सहित हजारों का सामान चोरी कर ले गए ।वहीं पड़ोस में रमेश किराना स्टोर में भी चोरों ने नकब लगाने का प्रयास किया । आदित्य गुप्ता की बीज की दुकान में भी चोर बाहरी साइड से नकब लगाकर अंदर दाखिल हो गए और दुकान के अंदर बैग में रखे 72 हजार रुपए कैश और एक मोबाइल चोरी कर ले गए ।जब पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की । पुलिस चोरी की तहरीर लेने से बचती नजर आई । पीड़ित ने थाने पहुंच कर 72 हजार नगदी सहित लिखकर तहरीर दी लेकिन पुलिस ने नगदी हटाकर तहरीर बदलवा दी और पुलिस पीड़ित को ही उल्टा धमकाने लगी पुलिस दुकानदार के कर्मचारी की ही चोरी में मिलीभगत बताने लगी ।पुलिस की रात्रि गश्त पर उठ रहे सवाल प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हार्डवेयर की दुकान के सामने पीएनबी बैंक है जिसपर पुलिस का रात में पहरा रहता है ।जिसके बाद भी चोरों ने घटना को अंजाम देना लोगों के गले नहीं उतर रहा है ।कुंवर गांव पुलिस ने दोहराई नवादा चौकी में हुई डकैती को चोरी में बदलने की कहानी पुलिस की आए दिन फजीहत होती रहती है अभी पिछले दिनों थाना सिविल लाइन क्षेत्र के नवादा चौकी क्षेत्र में एक व्यापारी के यहां हुई डकैती में भी पुलिस ने खेल कर दिया था जहां पुलिस ने डकैती की तहरीर को बदलवाकर चोरी में रिपोर्ट दर्ज की थी जब एसएसपी ने फटकार लगाई तो पुलिस बैकफुट पर आ गई और घटना‌ को डकैती में दर्ज करना पड़ा जिसमें पुलिस की जमकर फजीहत हुई थी ।अब कुंवर गांव पुलिस ने भी वही कहानी दुबारा दोहरा दी है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थाने में एक दरोगा के रिटायरमेंट के चलते और नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न पार्टी रखी गई थी जिसमें कस्बे के कुछ छुटभैय्ए नेताओं की दाबत भी की गई आधी रात तक पुलिस पार्टी में मस्त रही उधर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया ।पुलिस की कार्यशैली से नगर के व्यापारियों में रोष व्याप्त है जहां व्यापारियों का कहना कि कुंवर गांव पुलिस कुछ छुटभैय्ए नेताओं के इशारों पर काम कर रही है । जिससे आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है पिछले समय मोटरसाइकिल एजेंसी सहित अन्य जगहों पर हुई चोरियों का पुलिस अब तक राजफाश नहीं कर सकी है घटना के बाद कुछ लोगों को उठाया जाता है और छुटभैय्ए नेताओं के इशारों पर छोड़ दिया जाता है । जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ।इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार वर्धन का कहना इस तरह की हमें कोई जानकारी नहीं है थाने वालों को पता होगा ।