सहसवान। गाजियाबाद से आए युवक का दो अज्ञात लोग बाइक द्वारा मोबाइल छीन कर फरार हो गए मामला अकबराबाद चौराहा शनिवार शाम 7:40 बजे के करीब का है।राहुल सिंह निवासी बी-93 कृष्णा एंक्लेव वेस्ट माडल टाउन गाजियाबाद से सहसवान के लिए अपनी ससुराल के लिए मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर में जाने के लिए अकबराबाद चौराहे पर रोडवेज बस द्वारा उतरा था जैसे ही युवक नसरुल्लागंज वाले रोड के लिए मोड़ा फोन पर बात करते वक्त तेज गति से बाइक द्वारा दो अज्ञात लोगों ने झपट्टा मारकर युवक का मोबाइल छीन लिया और वहां से फरार हो गए युवक काफी दूर तक पीछा करता हुआ मोबाइल चोरों के पीछे भी भागा जिसको देख वहां मौजूद कुछ दुकानदार भी चोरों के पीछे भागे लेकिन बाइक चोर कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी खा खा ले जिसमें मोबाइल चोरों की कुछ फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं चल सका इससे पहले भी मोबाइल चोरी जैसी वारदात इस चौराहे पर होती रही है।अब से दो दिन पहले भी अकबराबाद चौराहे पर रजत मिष्ठान भंडार का कुछ अज्ञात मोबाइल चोर बात करते वक्त मोबाइल छीन कर फरार हो गए जिसका भी कुछ पता नहीं चल सका।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini