सहसवान। तहसील क्षेत्र के ब्लॉक दहगवां में बिना मान्यता के हाई स्कूल तक संचालित हो रहे हैं। एक प्राइवेट स्कूल में आज 31 दिसंबर को जब मोहित यादव ग्राम सलामतपुर की मड़ैया पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक बिल्डिंग के अंदर लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राएं हाई स्कूल तक की शिक्षा ग्रहण कर रहे थे पूछने पर वहां पर मौजूद स्कूल प्रबंधक मोहित यादव से अभद्रता करने पर उतारू हो गया और धमकी देने लगा जो करना है। वह कर लो मेरी जांच पहले भी हो चुकी है। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता इसी तरह मिर्जापुर मौसम पुर में भी एक विद्यालय हाई स्कूल तक बिना मान्यता के चल रहा है। जिसका संचालन महिपाल द्वारा किया जा रहा है। उसका भी मोहित यादव ने फोटो वीडियो बनाकर वायरल किया जवाब में धमकी दी गई की हमारा कुछ नहीं होने वाला बरहाल बच्चों के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर जिम्मेदार क्यों चुप्पी साधे हुए हैं। जबकि शासनादेश है।कि किसी भी तरह का अवैध स्कूल संचालित नहीं होगा अगर कोई भी स्कूल बिना मान्यता के चलता मिला तो उसके खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज कराने के आदेश शासन ने दे रखें हैं। उसके बावजूद भी बिना अनुमति बिना मान्यता के दो स्कूल आज प्रकाश में आए हैं। इससे प्रतीत होता है। कि इन लोगों पर जिम्मेदारों का कोई खौफ नहीं है।इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी दहगवां हर्षित कुमार शर्मा से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया इन दोनों स्कूलों को चेतावनी देकर कार्यवाही के लिए नोटिस दे दिया गया था अगर यह स्कूल संचालित हो रहे हैं।तो इनके खिलाफ जांच कर सोमवार को एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।