सहसवान। कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से दो अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर तीन लोगों को कच्ची शराब बनाते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 150 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण, यूरिया और भारी मात्रा में लहन बरामद किया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सीओ चंद्रपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे एसआई गीतम सिंह, कां0 सन्नी कुमार, सचिन ढाका, आदेश कुमार और आबकारी विभाग के ओमपाल की टीम ने हरदतपुर पुल के पास यूकेलिप्टस की बगिया से एक व्यक्ति को कच्ची शराब बनाते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से 80 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण, एक बाइक और यूरिया बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम रामेश्वर निवासी गांव ठेरा की मढैयां बताया। दूसरी तरफ एसआई विकास पूनिया, कां0 दीपक कुमार, नीरज कुमार, अब्दुल कादिर की टीम ने गांव भवानीपुर के पास एक ट्यूबवेल से 2 लोगों को कच्ची शराब बनाते गिरफ्तार कर लिया। यहां से भी पुलिस को 70 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण, बाइक और भारी मात्रा में लहन बरामद हुआ। पूछताछ में यहां से पकड़े गए दोनों आरोपितों ने अपने नाम मनोहर और देव सिंह निवासी गांव ठेरा की मढैयां बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को न्यायालय में पेश किया यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। ‌ सीओ ने बताया कि क्षेत्र में छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा।