सहसवान। चार दिन पहले भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य द्वारा सीएचसी में हेल्थ एटीएम का शुभारंभ किया गया था लेकिन शुक्रवार को मरीज सुबह से दोपहर तक हेल्थ एटीएम खुल जाने का इंतजार करते रहे लेकिन उसमें ताला पड़ा रहा जिसकी लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल की इस वीडियो की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ वीडियो वायरल करने वालों को यह कहकर धमकी देने लगे एमओईसी से आकर मिल लो अन्यथा मुकदमा दर्ज हो जाएगा जिसकी नगर में व्यापक चर्चा रही अभी 4 दिन पूर्व ही सांसद द्वारा सरकार की मंशा के अनुसार सभी को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए हेल्थ एटीएम का शुभारंभ अपनी निधि से किया गया था जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी हुआ लोगों को जानकारी मिली तमाम लोग पर्चा बनवाकर शुक्रवार को सुबह से दोपहर तक हेल्थ एटीएम खुलने का इंतजार करते रहे और स्वास्थ विभाग से पूछते रहे यह कब खुलेगा लेकिन कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला तब लोगों ने बंद पड़े हेल्थ एटीएम की वीडियो बनाकर वायरल करना शुरू कर दी थोड़े समय बाद ही वायरल करने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को फोन आने लगा ऑडियो में साफ नजर आ रहा है जिसमें वह कह रहे हैं एमओआईसी से आकर मिल लो अन्यथा मुकदमा दर्ज हो जाएगा इस तरह की धमकी से लोगों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ जबरदस्त रोष व्याप्त है इसी बीच विभाग के लोगों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया की एल टी ग्राम खंडूवा में गए हुए हैं।वहीं पर ही उनकी मूल तैनाती है। अब सवाल ये उठता है जब एलटी की मूल तैनाती खंडवा पर है फिर उसकी तैनाती हेल्थ एटीएम पर क्यों की गई और यदि की गई फिर रहे वहां पर तैनात क्यों नहीं है हेल्थ एटीएम का लाभ के लिए तमाम मरीज इधर-उधर मारे फिरते हुए दिखाई दिए स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।