कुंवर गांव। पन्नी की रोकथाम के लिए नगर पंचायत कर्मचारियों व पुलिस प्रशासन ने नगर में दुकानदारों के यहां पन्नी चेकिंग की जिसमें नगर की कई दुकानों पर भारी मात्रा में पन्नी बरामद की हुई थी। कुछ व्यापारियों का कहना है कि नगर प्रशासन सौतेला व्यवहार कर रहा है। भारी मात्रा में पन्नी बरामद होने के बाद अर्थिक सांठ-गांठ कर छोड़ दिया ।नगर प्रशासन का कहना है कि पन्नी की रोकथाम के लिए 1 दिन पहले ही सभी दुकानदारों को अवगत करा दिया गया था कि अपनी-अपनी दुकानों पर पन्नी नहीं रखें अगर पन्नी पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी या फिर जुर्माना डाला जाएगा जिसको देखते हुए गुरुवार को नगर पंचायत कर्मचारी व पुलिस प्रशासन की मदद से नगर में पन्नी अभियान को लेकर सभी दुकानदारों के यहां पन्नी की चेकिंग की गई जिसमें कुछ दुकानदारों पर मात्र 6000 का जुर्माना भी डाला गया और कार्यवाही मात्र डेढ़ किलो पन्नी को जब्त करते हुए की गई है जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाजार चौराहे पर एक किराना व्यापारी के यहां कई कट्टे भारी मात्रा में पन्नी बरामद हुई थी टीम दुकानदार से आर्थिक सांठ-गांठ करते हुए पन्नी को छोड़कर चली आई। अभियान के तहत नगर पंचायत कर्मचारी व पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। इस संबंध में नगर लिपिक नितिन सक्सेना का कहना है कि पन्नी को लेकर नगर में दुकानदारों के यहां अभियान चलाया जा रहा है जहां आज डेढ़ किलो पन्नी को जब्त कर 6000/ रुपए का जुर्माना डालते हुए कार्यवाही की गई है अभियान आगे भी जारी रहेगा।