बदायूं। डीएम मनोज कुमार के आदेश पर जनपद के सभी तहसीलों में प्रतिदिन प्रशासन,पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम अवैध शराब के निर्माण की बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाने हेतु अवैध अड्डों को चिन्हित कर दबिश कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त सदर तहसील ,बिसौली,बिल्सी और सहसवान में भी पिछले दिनों एसडीएम,सीओ और आबकारी निरीक्षक की टीम द्वारा चेकिंग कर अभियान चलाया गया था।जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी को अभियान लगातार चलाने के निर्देश दिए हैं। दातागंज में एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने आबकारी निरीक्षक प्रकाश कुमार,सुनील कुमार सिंह,चमन सिंह और एसओ सौरभ सिंह के साथ थाना दातागंज क्षेत्र के संदिग्ध ठिकानों पर छापे मारे गए। गांव पापड़ हमज़ापुर, अधराऊ में देर शाम दबिश देकर दो व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ़्तार किया।मौक़े से कई सौ कुंतल लहन नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त टीम ने क्षेत्र की देशी,विदेशी और बीयर की दुकानों का सघन निरीक्षण किया और विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान चलाने के निर्देश दिए।