नौतनवां महराजगंज ।अंजुमन बज्मे अदब नौतनवा के सौजन्य से नौतनवा नगर में खुले नवीन पुस्तकालय मौलाना अबुल कलाम पुस्तकालय का उद्दघाटन आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने रिवन काटकर किया । आयोजित कार्यक्रम के उपरांत में पालिका अध्यक्ष ने मरहूम मौलाना एजाज अहमद आजमी की याद मे मौलाना मोहम्मद अरफ़ात आजमी व अन्य द्वारा लिखी गयी ऐतिहासिक पुस्तक “मजल्ला अक्स, का विमोचन किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने पुस्तकालय की तरक्की व उसकी उन्नति के लिये दुआ पढ़ी।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि “पुस्तकालय ज्ञान का मन्दिर होता हैं और ज्ञान किसी धर्म व सम्प्रदाय में बंधकर नही रह सकता ज्ञान का प्रसार जितना बढ़ेगा समाज की उन्नति भी उसी रफ्तार से बढ़ेगी।
अंजुमन बज्मे अदब के प्रबंधक मौलाना अबुल कलाम ने बताया कि “इस पुस्तकालय में मातृभाषा हिंदी, उर्दू, अरबी व अंग्रेजी भाषा मे लिखी गयी ऐतिहासिक पुस्तको का विशाल भण्डार है इस पुस्तकालय में आइये और अपने ज्ञान को बढाइये ताकि समाज आपसे लाभान्वित हो सके।
इस अवसर पर मकतब जामिया अरविया सेराजुल उलूम के प्रबंधक ओबैदुररहमान तथा प्रधानाचार्य अब्दुल्लाह कासमी,हाफिज मोहम्मद सादिक,मौलाना मुफ़्ती सूफियान, मुफ़्ती मंजूर अहमद,मौलाना जियाउल हक,मुफ़्ती सरफुद्दीन, मौलाना आरिफ,मौलाना राशिदप्रमोद पाठक,नसीरुद्दीन नदवी, मुफ़्ती नूर मोहम्मद,मो0 अली,अतीक अहमद, मौलाना कमरुलहसन, सद्दाम हुसैन,रफत,राहिल अख्तर आदि लोग उपस्थित रहे।

नौतनवां तहसील प्रभारी दीपक बनिया

Den mest De mest noggranna kommer att Du behöver Ett pussel Speciellt för kvinnor: Fördelarna med tomater Vad är skillnaden mellan de två
slot thailand