बदायूं। भारत स्काउट और गाइड संस्था के तत्वावधान में राजस्थान प्रदेश के रोहत, जिला पाली में दिनांक 4 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक होने जा रही 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में उत्तर प्रदेश से बदायूं के 6 स्काउट, 2 स्काउटर्स व 6 गाइड्स और 1 गाइडर्स जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार और जिला प्रशिक्षण आयुक्त सत्यपाल गुप्ता के निर्देशन में दिनांक 2 जनवरी 2023 को ट्रेन से राजस्थान को प्रस्थान करेंगे। जंबूरी में होने वाली प्रतियोगिताओं की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जंबूरी में जाने वालों में मोहम्मद असरार जिला संगठन कमिश्नर, सत्यपाल गुप्ता जिला प्रशिक्षण आयुक्त, सिम्मी नाजिर, अरुण मौर्य, सुमित, धीरेंद्र, शिवम सागर, हृदेश शाक्य, अनिल शाक्य, इकरा खान, कंचन माथुर, पूनम, रोशनी, शिप्रा जौहरी, वैष्णवी पटेल कुल 15 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। जिला अध्यक्ष एवं प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चन्द्र सक्सेना प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर जंबूरी के लिए रवाना करेंगे। यह जानकारी सत्यपाल गुप्ता जिला प्रशिक्षण आयुक्त ने दी।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini